Tuesday, August 23, 2011

Why RGV dont care about Anna ?


आज देश भर के 120 करोड़ लोग (चंद को छोड़ कर) जब अन्ना हजारे के समर्थन में सड़कों पर, गलिओं में, घरों में एक लहर ले कर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठा रहे हैं तो देश के एक "भयानक " फिल्मों के निर्माता के तौर पर पहचाने जाने वाले जनाब राम गोपाल वर्मा जी कह रहे हैं कि "i don't care about Anna" । ये वही महाशय हैं जो कभी मुंबई हमलों के दौरान जब देश संकट में था तो ताज होटल में जा कर अपनी फिल्म की लोकेशन सोच रहे थे। आज ये राम गोपाल वर्मा जी कह रहे हैं की उन्हें अन्ना के बारे पता ही नहीं तथा इधर उधर से उनके बारे सुना है। मैं RGV जी से अगर यह उम्मीद कर सकता हूँ की वे नीरज ग्रोवर मर्डर केस में कुछ लोगों से जुड़े केस की तह तक जाकर उस पर (करोड़ों कमाने की खातिर) फिल्म बना सकते हैं तो फिर 120 करोड़ लोगों से जुड़े एक मसले के बारे उन्हें पता क्यों नहीं है। क्या अन्ना पर फिल्म बनाना फायदे का सौदा नहीं या फिर आकाओं के नाराज़ होने का "भय" भयानक फिल्मों के निर्माता को डरा रहा है।


राम गोपाल जी हो सकता है आपको कल को अन्ना पर फिल्म बनानी पड़े क्योंकि ये मसला देश का मसला है तब आप किस मुंह से कहेंगे किआप अन्ना को जानते हैं क्योंकि आप तो कह चुके हैं ना कि



"i don't care about Anna"